LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गावां-बासोडीह मुख्य पथ पर भुताही पुल के समीप हुई सड़क दुर्घटना

दंपत्ति सहित परिवार के अन्य सदस्य हुए गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह। गावां-बासोडीह मुख्य पथ पर भुताही पुल के समीप गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दुर्घटना में बेटे बेटी सहित भतीजे को भी मामुली चोटें आयी है।
घटना के सम्बंध मंे बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर, बिहार निवासी मुकेश कुमार(45) पिता श्याम नारायण राय अपनी पत्नी अनिता सिंह (40) अपने बेटे शुभम कुमार राय, बेटी उपासना कुमारी व भतीजे धर्मजीत कुमार के साथ अपने घर मुज्जफरपुर, बिहार से अपने बीमार पिता से मिल कर अपने मारुति कार से कोलकाता जा रहे थे। तेज रफ्तार होने की वजह से उनका चार पहिया वाहन बीआर 31 एएच 2040 असंतुलित होकर पुल के निचे खेत में जा गिरा। जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए व वाहन में बैठे सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।


बताया जाता है कि दुर्घटना की सूचना के बाद गावां थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गांवां लायी। जहाँ सभी का प्राथमिक उपचार करने के बाद दम्पति को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons