महिला ने भैसुर पर दर्ज कराया धोखाघड़ी का मामला
- पति के मौत के बाद बेटे के नाम दिये गये 10-10 लाख का चेक हुआ बाउंस
- मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जूटी पुलिस
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित नगवां की महिला ने अपने भैसुर पर धोखाघड़ी का मामला दर्ज करवाया है। नगवां निवासी 23 वर्षीय संगीता देवी पति स्व. अनील यादव के द्वारा दिए गये आवेदन में आरोप लगाया गया है कि उसके पति अनील यादव व भैसुर सुनील यादव लगभग दस वर्षों से दिल्ली में एक साथ रहकर व्यापार करते थे। दोनों ने दिल्ली में चार फ्लैट व गांव में जमीन की खरिदी की। बाद में उसके भैसुर अपनी पत्नी सरिता देवी को दिल्ली ले गये जबकि मैं गांव के धर में ही रहती थी।
बताया कि एक दिन अचानक भैसुर ने सूचना दी की उसके पति की मौत हो गयी है। उस समय मैने हत्या की आशंका व्यक्त की थी पर वे कुछ रिश्तेदार व गांव के प्रबुद्ध लोगों को बुलाकर समझौता करवाये व मेरे दोनों पुत्रों के नाम दस-दस लाख का चेक काटकर दिए तथा पारिवारिक खर्च के लिए पांच हजार रूपये देने की बात कही। बाद में जब चेक को बैंक में जमा करवाने गयी तो चेक बाउंस कर गया। उसके बाद से उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है।
इधर थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि मामले में गावां थाना में कांड संख्या 125/21 दफा 406, 420, 504, 506/34 व 138एन आई एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।