नाबार्ड के सीजीएम सोलर कोल्ड रूम का करेंगे उद्घाटन
- नाबार्ड के सौजन्य से रूद्रा फाउंडेशन अहिल्यापुर में दो एफपीओ का कर रही संचालन
गिरिडीह। नाबार्ड के सीजीएम सोमवार को गाण्डेय प्रखंड के अहिल्यापुर में न्यू फ्रेश बास्केट एफपीओ द्वारा संचालित किए जानेवाले सोलर कोल्ड रूम का उद्घाटन करेंगे। विदित हो कि सेल्को फाउंडेशन और बैंक ऑफ इंडिया के सौजन्य से अहिल्यापुर में 10 मैट्रिक टन का सोलर कोल्ड रूम लगाया गया है। साथ ही साथ वे दासडीह में सबेरा एफपीओ द्वारा संचालित किए जानेवाले नैब कृषि मार्ट का भी उद्घाटन करेंगे। उक्त जानकारी रूद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबिह अशरफ ने दी। बताया कि दोनों एफपीओ का गठन नाबार्ड के सौजन्य से रूद्रा फाउंडेशन द्वारा किया गया है। दोनों एफपीओ में सैकड़ों किसान जुड़कर कृषि को व्यवसाय का रूप देने का काम कर रहे हैं। कहा कि नाबार्ड के सीजीएम गोपा कुमारन नायर के गिरिडीह आगमन पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Please follow and like us: