वेतन नहीं मिलने से गिरिडीह में 108 एबूलेंस के कर्मियों ने किया हड़ताल, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
गिरिडीहः
गिरिडीह में 108 एबूलेंस की व्यवस्था ठप है। आपातकालीन मेडिकल टेक्नीशियन और चालकों ने वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल शुरु कर दिया है। पिछले दो दिनों से हड़ताल पर जाने के कारण ही सबसे अधिक परेशानी मरीजों को उठाना पड़ रहा है। ना ही मरीज केन्द्र सरकार के इस सेवा का फायदा उठा पा रहे है। और ना ही टेक्नीशियन और चालक कॉल आने पर किसी मरीज का कॉल तक उठा रहे है। लिहाजा, एक बार फिर पूरी स्वास्थ सेवा ठप पड़ चुका है। और अब हालात ऐसे है कि मरीज के परिजन कई बार कॉल करते है तो उन्हें जवाब मिलता है कि एबूलेंस सेवा ठप है। बुधवार को ही टेक्नीशियन और कई चालक ड्रैस कोड में न्यू समाहरणालय पहुंचे। और सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। इनका नेत्तृव कर रहे बबलू कुमार समेत अन्य टेक्नीशियन और चालकों का आरोप है कि पिछले नौ माह से उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। नेत्तृव कर रहे बबलू ने का कहना है कि वो लोग जिस कंपनी के अधीन काम करते है उसका एग्रीमेंट 17 अगस्त को खत्म हो जाना है। ऐसे में अब उनके सामने वेतन और नौकरी की चिंता सामने आ पड़ी है। जबकि पूरे कोरोना काल में चालकों और टेक्नीशियनों ने जान जोखिम में डालकर मरीजों को क्वांरटीन सेंटर तक पहुंचाया। कोरोना से जान गंवाने वाले कई मरीजों के शव को कब्रिस्तान और मुक्तिधाम पहुंचाया। लेकिन राज्य के स्वास्थ मंत्री उनके परेशानियों के प्रति गंभीर नहीं है। पिछले कई महीनों से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। लिहाजा, अब टेक्नीशियन और चालकों ने हड़ताल का निर्णय लिया है। हड़ताल पर रहे टेक्नीशियन और चालकों ने एबूलेंस के साथ प्रदर्शन किया। जिसे पूरी एबूलेंस व्यवस्था ठप रही।