धनवार के मुखिया सबदर अली का धमकी भरा आॅडियो वायरल होने से यादव समाज समेत ग्रामीणों में भड़का गुस्सा
भाजपा, यादव सेना और ग्रामीणों ने प्रशासन से किया अधिकार जब्त करने, तो पुलिस से गिफ्तारी की मांग
गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार के बरजो पंचायत के मुखिया सह प्रधान मो. सबदर अली का एक वाॅयरल आॅडियो ने उनकी परेशानी बढ़ा दिया है। आॅडियो वाॅयरल होने के बाद दुसरे दिन शुक्रवार को यादव सेना के गिरिडीह इकाई के साथ भाजपा ने विरोध जताया। एक तरफ यादव सेना की और से धर्मेन्द्र यादव और वीरेन्द्र यादव के साथ सतीश यादव, रुपेश यादव, रामजी यादव तो दुसरी तरफ भाजपा के मंडल अध्यक्ष उत्तम कुमार, पवन साव, सुशेण पांडेय, कोलैशवर साव और विवेक विकास समेत कई लोग धनवार थाना पहुंचे। और धनवार थाना प्रभारी से वार्ता कर मुखिया सह प्रधान सबदर अली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए गिरफ्तार करने की बात कहा। वार्ता करने पहुंचे यादव सेना और भाजपा नेताओं ने कहा कि एक जनप्रतिनिधी होने के नाते मुखिया सबदर अली की बोली संविधान से परे है। लिहाजा, ऐसे जनप्रतिनिधियों की गिरफ्तारी किए जाने के साथ उनका अधिकार जब्त होना चाहिए। वार्ता के दौरान कार्रवाई नहीं होने पर यादव सेना और भाजपा ने आंदोलन करने का भी अल्टीमेटम दिया है। वार्ता करने पहुंचे भाजपा नेता और यादव सेना के सदस्यों ने कहा कि मुखिया ने बजटो में गैर मुस्लिम के जमीन खरीद-ब्रिकी पर गोली मारने और बम चलाने की धमकी देते हुए एक जाति विशेष के खिलाफ अपशब्द भी कहा। जाहिर है कि ऐसे जनप्रतिनिधियों को किसी दल का संरक्षण मिलने पर ही वे भाषा का इस्तेमाल कर रहे है। जबकि जनप्रतिनिधी जाति-धर्म से परे होता है। मुखिया द्वारा फोन पर दिए गए धमकी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
बताते चले कि गुरुवार को बजटो के मुखिया का एक आॅडियो वाॅयरल हुआ था। जिसमें मुखिया किसी से फोन पर बातचीत के दौरान धमकी देने के अंदाज में कहा था कि उनके इलाके में किसी गैर मुस्लिम द्वारा जमीन की खरीद-ब्रिकी की जाती है। तो उसे बुरा अंजाम भुगतान होगा। दरअसल, पूरा मामला यह है कि बरजो में बालेशवर साव एक जमीन की खरीद-ब्रिकी कर रहे है। जिसमें यादव और साहु समाज के अलग-अलग व्यक्ति खरीदार और विक्रेता है। इसी जमीन के खरीद-ब्रिकी को लेकर मुखिया द्वारा फोन पर यह धमकी दिया गया। इसके बाद से यादव समाज और भाजपा समेत स्थानीय ग्रामीणों में मुखिया के खिलाफ गुस्सा है।