LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

क्रशर, भंडारण व खदान की बाउंड्री व पौधारोपण कराना अनिवार्य

कोडरमा। कोडरमा जिला खनन पट्टेधारियों एवं अनुज्ञप्तिधारियों के साथ शुक्रवार को अपर समाहर्ता अनिल तिर्की ने समाहरणालय सभागार में बैठक की। बैठक में प्रदूषण के दृष्टिकोण से खनन क्षेत्र से जुड़े पट्टेधारियों एवं अनुज्ञप्तिधारियों से कई बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपर समाहर्ता ने अनुज्ञप्ति जैसे क्रशर, भंडारण व खदान के चारो तरफ बाउंड्री वाल लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्रशर, भंडारण व खदान में कार्य के दौरान काफी मात्रा में डस्ट उड़ते हैं, जिससे प्रदूषण का खतरा काफी रहता है। इस हेतु क्रशर, भंडारण क्षेत्र अंतर्गत नियमित रुप से पानी का छिड़काव करें ताकि प्रदूषण न फैले। उन्होंने पट्टेधारियों एवं अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रशर, भंडारण व खदान के चारों तरफ पौधारोपण करें। पट्टा एवं अनुज्ञप्ति स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने, भंडारण स्थल पर स्थापित वेरेशन का घेराव करने का निर्देश दिया। अपर समाहर्ता श्री तिर्की ने पट्टेधारियों एवं अनुज्ञप्तिधारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि माल की ढुलाई कतिपय रुप से ओवरलोड न हो। साथ ही गैर लाइसेंस के चालक न हो और जिस वाहन के माध्मय से सामग्री की ढुलाई की जा रही हो, वे पूरी तरफ से कवर किया होना चाहिए। उन्होंने खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों को सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए जूता, टोपी अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ श्रम विभाग में निबंधन कराने का निर्देश दिये।

ये थे उपस्थित

इस मौके पर जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार, क्षेत्रीय पदाधिकारी झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद हजारीबाग अशोक यादव, खनन एसोसिएशन से पंकज सिंह, रुपक सिंह, भरत नारायण मेहता, महेन्द्र प्रसाद वर्मा, जीवलाल यादव, विजय कुमार राणा, जितेंद्र यादव विवेक कुमार, राम सुरेश यादव, विनोद यादव व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons