भूमाफियाओं और सत्तारुढ़ दल के इशारे पर पचंबा थाना पुलिस ने बेकसूरों को क्यों भेजा जेलः सुरेश साव
गिरिडीहः
दो समुदाय के बीच हुए पथराव की घटना के दुसरे दिन सोमवार को पचंबा थाना द्वारा जेल भेजे गए सात आरोपियों को लेकर गिरिडीह के भाजपा नेता और प्रर्देश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव ने गंभीर आरोप लगाया है। भाजपा नेता सुरेश साव ने पचंबा थाना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में भूमाफिया सक्रिय है और पिछले कई दिनों से यह नजर आ रहा है कि हटिया रोड में छेड़खानी के मुद्दे पर ही दो समुदाय में विवाद हो रहा है। जाहिर है कि इलाके के भूमाफियाओं को पुलिस और सत्तारुढ़ दल का पूरा संरक्षण हसलि है। जिसे घटना के दुसरे दिन दो आरोपियों को छोड़ दिया गया। तो निर्दोेषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साफ तौर पर दिख रहा है कि पचंबा थाना पुलिस सत्तारुढ़ दल के साथ भूमाफियाओं के इशारे पर काम कर रही है। कई आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्तार से बाहर है। भाजपा नेता सुरेश साव ने कहा कि हर हाल में स्थानीय प्रशासन निष्पक्ष जांच कर, दोषियों को जेल भेजे, ना कि बेकसूरों को। जब एक युवक की बहन के साथ एक आरोपी खुलेआम छेड़खानी करता था, और उस युवक को जब टोंका गया। तो आरोपी युवक समीर ने युवती के भाई के साथ मारपीट करने के साथ उस पर पथराव करना शुरु कर दिया। भाजपा नेता ने सत्तारुढ़ दल पर इस मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि तुष्टिकरण के कारण ऐसे राजनीति दल किसी खास समुदाय के संकेत पर काम करना बंद करे।