LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

विहिप और बजरंग दल की बैठक में शत प्रतिशत मतदान को लेकर हुई चर्चा

  • टोली बनाकर कार्यकर्ता लोगों को कर रहें जागरूक , भावी कार्यक्रमों के बाबत दी गई जानकारी

गिरिडीह। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल गिरिडीह इकाई की एक बैठक आरएसएस संघ कार्यालय में जिला अध्यक्ष राम किशोर शरण की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विहिप के सह प्रान्त मंत्री मनोज पोद्दार, बजरंग दल के प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए मनोज पोद्दार ने कहा कि मतदान शत प्रतिशत कराने की योजना के लिए प्रखंड पंचायत स्तर पर छोटी छोटी टोली बनाकर मतदाताओं से संर्पक कर उन्हें शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान को ओर सघन रूप से चलाने की आवश्यकता है। कहा कि विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंगदल के सदस्य मतदाताओं से मिलकर उन्हें शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करेंगे। वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रवादी सरकार देश हित मे जरुरी है, धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक और राम मंदिर आदि की उपलब्धियां मोदी सरकार के कारण ही संभव हो पाया है। इसलिए राष्ट्र हित में शत प्रतिशत मतदान करे और शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता को प्रेरित करने के लिए कार्यकर्ता टोली बनाकर सघन अभियान चलाए।

बैठक के दौरान 12 मई से 19 मई तक मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी के नेतृत्व में सीतानवमी कार्यक्रम का आयोजन करने किया। सभी प्रखंड मंे कम से कम पांच स्थानों में कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया। वहीं 6 जून से 15 जून तक मधुवन में विहिप का प्रशिक्षण शिक्षा वर्ग एवं बजरंग दल झारखण्ड प्रान्त का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया जायेगा। बताया गया के इस वर्ग मंे झारखण्ड प्रान्त के सभी जिलों से 300 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ वर्ग में प्रान्त, क्षेत्रीय एवं केंद्रीय अधिकारियो का बौद्धिक एवं प्रवास होगा।

बैठक विभाग मंत्री अनूप यादव, विभाग धर्माचार्य प्रमुख कृष्णदेव पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष भरत साहू, रत्ना देवी, जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, जिला सहमंत्री शिव पूजन महतो, अरुण बरनवाल, गौतम कुमार, सूरज सेठ, अजय कुमार रजक, पवन कन्धवे, पंकज कन्धवे, मनीष कुमार अग्रवाल, रोबिन कुमार रवानी, रविन्द्र स्वर्णकार, ज्योति साहा, कृष्णदेव स्वर्णकार, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons