LatestNewsगिरिडीहझारखण्डपॉलिटिक्स

रांची से देवघर जाने के क्रम में धनवार में रुके भाजपा के प्रर्देश अध्यक्ष, हुआ स्वागत

हेंमत सरकार के कार्यकाल में 1100 दुष्कर्म, 16 डायन बिसाही के मामले में हुई महिला हत्या: दीपक प्रकाश

गिरिडीह। रांची से देवघर जाने के क्रम में भाजपा के प्रर्देश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सोमवार की देर शाम जिले के धनवार पहुंचे। जहां भाजपा नेता जयप्रकाश वर्मा, लक्ष्मण सिंह ने प्रर्देश अध्यक्ष का भव्य रूप से स्वागत पूरे उत्साह के साथ किया। प्रर्देश अध्यक्ष के स्वागत में भाजपा के धनवार के नकुल राय, कृष्णदेव रजक, पंकज सिंह, उपेन्द्र सिंह, अमित साव, अंकित कुमार, कपिलदेव राय, मुंशी राम और छत्रधारी वर्मा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में प्रर्देश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने दावा करते हुए कहा कि दुमका और बेरमो में भाजपा की जीत पक्की है। क्योंकि दोनों सीटों पर कुशल प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है और उन्हें एनडीए का पूरा समर्थन है। आजसू, जदयु और लोजपा भी दोनों सीटों के समर्थन में भाजपा के साथ खड़ी है। ऐसे में उत्साहजनक परिणाम आने में कोई हिचक नहीं है।

उपचुनाव में पैसा बनाम पसीना और परिवारवाद बनाम परिर्वतन की लड़ाई

बातचीत के क्रम में दोनों विस के चुनावों को प्रर्देश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा पैसा बनाम पसीना और परिवारवाद बनाम परिर्वतन की लड़ाई का संज्ञा देते हुए कहा कि हेंमत सरकार लूटने में लगी है तो भाजपा उनके लूट को उजागर करने में लगी है। दोनों चुनावों की लड़ाई में जीत का फैक्टर इन मुद्दों को ही रहना है। हालांकि बातचीत के दौरान बगैर किसी अधिकारिक आंकड़े के भाजपा प्रर्देश अध्यक्ष ने महिलाओं से जुड़े हत्या की घटनाओं के आंकड़े पर हेंमत सरकार को घेरते हुए कहा कि नौ माह के शासन में पूरे राज्य में 1100 दुष्कर्म की घटना तो 109 दहेज हत्या और डायन बिसाही के मामले में 16 महिलाओं की हत्या हुई। ऐसे में हेंमत सरकार के नौ माह के कार्यकाल को किस आधार पर सही कहा जा सकता है। प्रर्देश अध्यक्ष ने हेंमत सरकार को मौनी बाबा की संज्ञा देते हुए कहा कि जिस राज्य का सीएम चुप बैठे रहे। कहा कि राज्य में आम आदमी तो नहीं। बल्कि, नक्सली और अपराधी जरुर सुरक्षित है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons