LatestNewsझारखण्ड

नगर परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर, 12 युनिट रक्त संग्रह

कोडरमा। झुमरी तिलैया नगर परिषद के तत्वाधान में सोमवार को शहर के अड्डी बंगला रोड स्थित दुर्गा मंडप प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 12 युनिट रक्त का संग्रह किया गया। मौके पर मौजूद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में एक दूसरे के जीवन को बचाने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर विभिन्न स्थलों पर कैंप का आयोजन कर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वही रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ आरके दीपक ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को साल में कम से कम तीन बार रक्तदान करना चाहिए। इससे शरीर में रक्त का संचार होता है। वहीं जरूरतमंदों को रक्त भी उपलब्ध हो जाता है। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सुरेश पिलानिया ने कहा कि मानव जीवन में प्रत्येक मनुष्य को समाज सेवा के तहत रक्तदान अवश्य करना चाहिए। बताया गया कि आगामी 15 अक्टूबर को अनुमंडल कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर रेड क्रॉस के अरविंद सेठ के अलावा लेब टेक्नीशियन मो जफर इकबाल, फार्मासिस्ट सुरेश कुमार व नगर परिषद के कई कर्मचारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons