LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कोविड़-19 से बचाव व रोकथाम को लेकर हुआ वर्चुअल प्रशिक्षण

गिरिडीह। कोविड़-19 से बचाव व रोकथाम लेकर गावां और तिसरी प्रखंड के सभी पंचायतों के मजदूर मंच, समाज सेवी, सामाजिक कार्यकर्ता, बेव के प्रतिनिधि, बीआरपी, भीआरपी, डब्लूडी भीआरपी सोशल ऑडिट यूनिट का एक वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीआरपी एफसी बालेश्वर साव ने कहा कि जागरूकता से ही कोरोना में अंकुश संभव है। बताया गया कि महामारी में जीवन व जीविका बचाया जा सकता है। डीआरपी बैजनाथ प्रसाद वर्मा ने कहा कि पहले यह महामारी शहर तक सीमित थी, लेकिन अब ये गॉंव तक फैल चुकी है। इससे घबराने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। मनोहर कुमार दास ने कहा कि सरकार की गाईड लाइन को पालन करे। घर से बाहर अनावश्यक काम से न निकलें। जरूरी हो तो ही बाहर जाए। बीआरपी डब्लूडी संजय कुमार दास ने कहा कि डबल मास्क का प्रयोग करें और सामूहिक रूप से टोली बनाकर लोगो को जागरूक करने का काम करें। कहा कि टीकाकरण के लिए युवाओं को प्रेरित करने की आवश्यकता है। राम प्रसाद ने पीपीटी प्रदर्शित करते हुए एकांतवास की विस्तार से चर्चा की। वर्चुअल प्रशिक्षण का संचालन मनोहर ने किया। इस दौरान कृष्णा प्रसाद वर्मा, बीआरपी संजय कुमार दास, यशोदा देवी, हनीफ अंसारी, अंकित कुमार, प्रीति कुमारी, सचिन कुमार, संतोष कुमार, सिराज अंसारी, सधोरी हांसदा सुनील सुमन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Hide Buttons