मलेशिया में मृत बगोदर के मजदूर के परिजनों से मिले विधायक विनोद सिंह
हरसंभव मदद का दिया भरोसा
गिरिडीह। भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह बीते 13 अप्रैल को मलेशिया में मृत बगोदर प्रखण्ड के माहुरी गांव निवासी प्रवासी मजदूर मनोज पासवान के परिजनों से मिले और दुख और विपदा की घड़ी में ढाढस और हिम्मत बंधाया। बताते चलें कि बगोदर प्रखण्ड के माहुरी गांव निवासी काली पासवान के वर्षीय पुत्र मनोज पासवान पिछले दस सालों से अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए मलेशिया स्थित एचजी पावर ट्रांसमिशन लाईन में बतौर मजदूर काम करता था। तीन साल पहले वह अपने गांव माहुरी आया था और आगामी 16 अप्रैल को उनका वतन वापसी होना तय था। 13 अप्रैल को ही एक हादसे में उसकी मौत मलेशिया में हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही माता-पिता, पत्नी, बच्चों सहित परिजनों और ग्रामीणों में गहरा शोक व्याप्त है।
बगोदर विधायक श्री सिंह ने मृतक प्रवासी मजदूर के शोकाकुल परिजनों से मिलकर पार्थिव शरीर का अविलंब वतन वापसी, उचित मुआवजा सहायता राशि और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। मौके पर विधायक श्री सिंह के साथ जरमुने पश्चिमी मुखिया सह माले नेता संतोष कुमार रजक, रमेश पासवान समेत कई अन्य उपस्थित थे।