LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

मनरेगा के तहत बनाए जा रहे मिट्टी मोरम सड़क का ग्रामीणों ने किया विरोध

  • बीडीओ कार्यालय में आवेदन देकर की योजना को रोकने की मांग
  • पूर्व में भी मनरेगा के तहत बन चुका है सड़क, बरसात में जमा हो जाता है किचड़

गिरिडीह। गावां प्रखण्ड के गणपत बागी गाँव में मनरेगा योजना के तहत बनाए जा रहे मिट्टी मोरम सड़क का ग्रामीणों ने विरोध किया है। साथ ही इस कार्य को रोकने के लिए ग्रामीणों ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त गाँव में पीसीसी सड़क की जरूरत है मगर वहाँ मनरेगा के तहत बार-बार सड़क बना कर खाना पूर्ति किया जा रहा है। वर्ष 2017 में भी गावां मुखिया द्वारा सड़क निर्माण कराया गया था। जिसके बाद बरसात में वहाँ पूरी तरह से दल दल बन गया था और उन्हे काफी परेशानी हुई थी। जिसके बाद उन लोगों ने निजी खर्च से वहाँ का सारा मिट्टी मोरम हटाया।


बताया कि इस वर्ष फिर उसी सड़क को मनरेगा के तहत बाजबरन बना कर पैसों की निकासी की जा रही है और विरोध करने पर उन्हे धमकी भी दिया जा रहा है। लिखित आवेदन में उन्होंने सीटन यादव और नवलेश सिंह पर रातों रात जेसीबी द्वारा सड़क निर्माण कराने का भी आरोप लगाया है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons