LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

सड़क पर नाली का पानी बहाए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

  • दो दिन पूर्व थाने में आवेदन देकर की गई थी कार्रवाई की मांग
  • थाना प्रभारी के आग्रह पर हटा जाम, कार्रवाई का दिया आश्वासन

गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के माल्डा बाजार में सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने बाजार में बहाए जा रहे नाली के विरोध में पूरा बाजार जाम कर दिया। इस दौरान मुख्य मार्ग के अलावा अन्य रास्तों में बांस व बाइक से बेरीकेटिंग कर आवागमण बाधित कर दिया। इधर सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद गावां थाना प्रभारी माल्डा बाजार पहुंचे और लगभग आधे घंटे तक लोगों को समझाने के बाद जाम को हटवाया। साथ ही सभी नाली का पानी बहाने वाले लोगों के घर जाकर जांच भी किए।

विदित हो कि रविवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन गावां थाना प्रभारी को देते हुए सड़क पर नाली का पानी बहाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी। कार्यवाही नही होने पर चक्का जाम करने की भी चेतावनी दी गई थी। जिसके बाद रविवार की शाम को गावां थाना प्रभारी ने सभी नाली का पानी बहाने वाले लोगों से शपथ पत्र भरवाने के साथ हिदायत भी दिया गया। लेकिन सोमवार की सुबह सड़क पर फिर वही हाल था। जिससे नाराज मो मरगूब आलम, अजीत तिवारी, पिंटू साव, राहुल कुमार, संजय कुमार, राम कुमार, सुजीत सावन, पप्पू कुमार, महेंद्र पांडेय, अमित कुमार सहित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

मौके पर उपस्थित थाना प्रभारी ने बताया कि नाली का पानी बहाए जाने वाले 9 लोगों के खिलाफ खोरिमहुआ एसडीएम को धारा 133 के तहत कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा गया है। उनके खिलाफ जल्द ही कार्यवाही की जायेगी। वहीं मौके पर मौजूद मृत्युंजय पांडेय ने कहा कि गावां थाना प्रभारी की बात को मानते हुए तत्काल जाम को खत्म कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी अगर नाली का पानी सड़क पर बहाया जाता है तो सभी ग्रामीण गोलबंद हो कर उपायुक्त को आवेदन सौंपेंगे और सभी आंदोलन को बाध्य होंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons