LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

15 अगस्त की तैयारी को लेकर उपायुक्त ने की बैठक, दिये कई दिशा-निर्देश

  • जिला अंतर्गत अवस्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करें: उपायुक्त

कोडरमा। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक हुई। झंडोत्तोलन कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्य समारोह स्थल के रूप में बागीटांड स्टेडियम मैदान को चिन्हित किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु झंडोतोलन का समय, परेड में शामिल होने वाले विभिन्न टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास एवं मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने हेतु विशेष चर्चा की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उपविकास आयुक्त लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार व जिला स्तर के विभिन्न पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को बेहतर बनाने को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित और सुदृढ़ीकरण करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य समारोह स्थल पर विधि-व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी रुट पर सड़क मरम्मति करने एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संध्या में श्रम कल्याण केंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराने की बात कही गई।

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला अंतर्गत अवस्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार के द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु बनाए गए विभिन्न नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का संचालन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की सफलता एवं तैयारी को सुनिश्चित करने हेतु नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए।

बैठक में मुख्य रुप से पुलिस अधीक्षक, उपविकास आयुक्त वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, स्थापना उप समाहर्ता पारस यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी भागीरथ प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, नगर प्रशासक नगर परिषद् झुमरी तिलैया, नगर प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा, जिला खनन पदाधिकारी समेत जिला स्तर के पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons