ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की थाने के शिव मंदिर में कराई शादी
- दोनों का एक साथ फोटो हुआ था वायरल, तब परिजनों को लगी भनक
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के पटना गांव के एक प्रेमी युगल की शादी गावां थाना के शिव मंदिर में कराया गया। शादी के दौरान लड़का, लड़की के परिजन मौजूद रहे। इस संबंध में बताया जाता है कि पटना निवासी लाटो रविदास का 21 वर्षीय पुत्र पंकज दास व पटना के ही हलमाता निवासी राजकुमार दास की 18 वर्षीय पुत्री शकुन्ती कुमारी के बीच पिछले 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की भनक घरवालों को तब लगी जब दोनों की एक साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया के व्हाटसअप ग्रुप में वायरल हुई। इसके बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों के परिजनों के बीच आपस मे बैठक हुई व बैठक में तय हुआ कि दोनों स्वजातीय हैं और बालिग भी। इसलिए दोनों का विवाह करवा दिया जाय। शादी करने के लिए लड़का पक्ष के लोग भी तैयार हो गए परन्तु शादी अप्रैल मई में करना चाहते थे। इसी बात को ले लड़की के परिजनों ने गावां थाना पहुंचकर शिकायत की। इस पर पुनः दोनों पक्ष के लोग तैयार हो गए व थाना के नीचे स्थित शिव मंदिर में दोनों का विवाह कराया गया।