LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

नगर निगम के सात करोड़ 88 लाख की राशि से प्रस्तावित 57 योजनाओं का हुआ शिलान्यास

  • सदर विधायक, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से किया शिलान्यास
  • कई पार्षदों ने जताई नाराजगी, कहा टेबल टेंडर के सिस्टम ने निगम की योजना का किया बेड़ा गर्ग

गिरिडीह। नगर भवन में शनिवार को बड़े तामझाम के बीच गिरिडीह नगर निगम द्वारा सात करोड़ 88 लाख की राशि से प्रस्तावित 57 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिसमे पीसीसी रोड के साथ डिप बोरिंग की योजना भी शामिल है। योजनाओं का शिलान्यास सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ और नगर आयुक्त स्मृति कुमारी ने संयुक्त रूप से की। मौके पर निगम के अधिकारियों के साथ साथ तमाम वार्ड पार्षद भी उपस्थित थे।

हालांकि शिलान्यास समारोह के दौरान कुछ वार्ड पार्षदों की तल्खी भी देखी गई। उनके वार्ड में योजनाओं का लाभ नही दिये जाने के कारण वे नाराज दिखे और अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शिलान्यास समारोह को बीच में ही छोड़ कर चले गए। वार्ड पार्षद सैफ अली गुड्डू समेत कई पार्षदों का कहना था कि एक तरफ नगर निगम में पिछले कई महीने से टेबल टेंडर की परंपरा ने ठेकेदारों का मनोबल बढ़ा दिया है और इसी टेबल टेंडर प्रक्रिया के कारण निगम की योजना सही तरीके से धरातल पर नहीं उतर पर रही है। कहा कि घूमा फिराकार हर योजना चंद ठेकेदारों को देकर खानापूर्ति की जा रही है। इसी कारण उनके वार्ड को एक भी योजना सही से नही मिला।

मौके की नजाकत को देखते हुए सदर विधायक सोनू ने हालात को संभालते हुए कहा कि निगम इलाके के विकास में एक-एक वार्ड पार्षद की भूमिका बेहद महत्पूर्ण है। अगर अभी कुछ वार्डाे को योजना का लाभ नही मिल पाया है तो भविष्य में उन वार्ड को ही प्राथमिकता दी जायेगी। विधायक श्री सोनू ने कहा कि हेमंत सरकार ने अभी विकास की इबारत लिखनी शुरू की है, मंजिल तो अभी बाकी है।

शिलान्यास समारोह को डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, नगर आयुक्त स्मृति कुमारी और सांसद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने भी संबोधित किया। वहीं शिलान्यास समारोह में वार्ड पार्षद सुमित कुमार, पप्पू रजक, प्रतिनिधि अनिल राम, अजय झा के साथ संवेदक विकास सिन्हा, गौतम नारायण देव समेत कई लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons