LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले नेता ने तिसरी बीडीओ को सोंपा ज्ञापन

  • 14वीं व 15वीं वित्त से दर्जनों योजना में भारी गड़बड़ी का लगाया आरोप

गिरिडीह। तिसरी बीडीओ को आवेदन देकर माले नेता मंटू शर्मा ने भंडारी पंचायत में 14वीं व 15वीं वित्त से दर्जनो योजना में भारी गड़बड़ी होने की जांच कर सबंधित पंचायत सेवक व इससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई करने की अपील की है। जन सूचना अधिकार से मांगी गई सूचना में मिले दस्तावेज के अनुसार कई योजनाओं में लाखों रुपये की राशि का गबन का मामला सामने आया है।

बता दे कि बुधवार को माले नेता मंटू शर्मा ने मुख्यालय में बीडीओ को आवेदन देने के बाद बताया कि भण्डारी पंचायत के विभिन्न गांवों में 14वीं व 15वीं वित्त से कूप, शौचालय, पीसीसी आदि कई ऐसे योजना है जो बिना पूर्ण कार्य किए तो कही मरम्मती का कार्य कर निर्माण कार्य का प्राक्कलन बना कर राशि निकाली गई। जन सूचना अधिकार के तहत मांगी गई सूचना भी अधूरी है। मिली सूचना के आधार पर कागजो की जांच के बाद लगभग बीस योजना में भारी गड़बड़ी है। जबकि पूरी कागजों की जांच भी नही की गई। यदि पूरे पंचायत के योजना की जांच की जाये तो कई योजना और गड़बड़ी होने का मामला सामने आ सकता है। मौके पर शंकर कुमार,विजय यादव सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons