राशन नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
तीन महिने में मिला सिर्फ एक महिने का राशन
गिरिडीह। सदर प्रखंड के हरसिंहरायडीह पंचायत के बुढ़ियाडीह गाँव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को राशन नही मिलने पर जमकर हंगामा किया। हंगामा के दौरान एक तरह से सरकारी राशन का घोटाला हो जाने के बात सामने आई है। मौके पर एक महिला लाभुक पद्मावती सामने आई और बुढियाडीह के राशन डीलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी कोटे में जुलाई से लेकर नवंबर तक सामान्य कार्डधारियों को भी राशन देने को कहा गया था। लेकिन अब तक सिर्फ एक महीना का राशन चावल दिया गया है। जबकि डीलर के पास हर रोज ग्रामीण जाते है, लेकिन राशन नही मिलने पर लौट कर आ जाते है। हालांकि राशन डीलर के खिलाफ गांव के बाबूलाल दास, सोनू कुमार, लक्षमी देवी समेत कई ग्रामीणों ने शिकायत किया हैं। इधर मामले की जानकारी मिलने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदेश कुमार ने पूरे मामले की जांच कर दोषी राशन डीलर पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।