पांच सूत्री मांगों को लेकर पोषण सखी ने परियोजना कार्यालय में सौपा ज्ञापन
गिरिडीह। पांच सूत्री मांगो को लेकर पोषण सखी बगोदर इकाई ने शुक्रवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय को एक ज्ञापन सौपा। सौपे गये ज्ञापन में पोषण सखी का मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए श्रम विभाग झारखण्ड सरकार के द्वारा निर्धारित अति कुशल मजदुरो के समान न्युनतम मासिक परीलब्धि 13 हजार रुपये अप्रैल माह से आरंभ करने, पोषण सखी की नियमावली बनाने, हड़ताल अवधि के दौरान मानदेय का भुगतान, आंगनबाड़ी सेविकाओं के समान जीवन बीमा कराने और अवकाश की सुविधा, योग्यता के आधार पर पदों की प्रोन्नति, पोषण सखी का ड्रेस कोड दिया जाए एवं पूर्ण सरकारी सेवक घोषित करने सहित अन्य मांग शामिल है। ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से संघ के अध्यक्ष तारा कुमारी, सचिव रिन्की कुमारी, कोषाध्यक्ष निकेतन कुमारी, प्रियंका भट्ट, गीता देवी, चम्पा देवी, कौशल्या देवी, चमेली देवी, बबिता देवी समेत अन्य पोषण सखी मौजुद थी।