सड़क हादसे में हुए मजदूर की मौत की जांच करेगी जमुआ पुलिस
सड़क निर्माण में लगे मिक्चर मशीन लदे लॉरी की चपेट में आने से हुई थी मौत
गिरिडीह। बीते गुरुवार को जमुआ थाना क्षेत्र के श्यामसिंह नावाडीह पुल के पास मिक्चर मशीन लदे लॉरी की चपेट में आने से थाना क्षेत्र के बंशीडीह निवासी कामदेव रविदास की मौत का मामला जमुआ पुलिस को सौंप दिया गया है। इस बाबत मृतक की पत्नी यशोदा देवी ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर कहा है कि उसके मरहूम पति रोज की तरह मजदूरी कर शाम में घर आ रहे थे, इसी दौरान पचंबा-सरवन वाया जमुआ पथ की चैड़ीकरण कार्य कर रही जीकेसी कम्पनी का मिक्चर मिलर मशीन लदा वाहन (संख्या जे एच-10 जेड 1796) ने पीछे से उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी।
प्राथमिकी दर्ज जांच में जूटी पुलिस
आवेदन के आधार पर जमुआ पुलिस ने कांड संख्या 303/20 के तहत भादवि की धारा 279 और 304 ए दर्ज कर जांच शुरू किया है। बताया जाता है कि कामदेव की मौत के बाद ग्रामीण कम्पनी से बतौर मुआवजा पांच लाख रूपये की मांग कर रहे थे। पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भी मामला नहीं सलटा। इधर मृतक की पत्नी ने जमुआ पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।