LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के धनवार में बच्चे की हत्या का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने पीटा चचेरे दादा समेत दो को, कड़ी मशक्कत से पुलिस करा पाई मुक्त

गिरिडीहः
गिरिडीह के धनवार के घोड़थंबा ओपी के जेरुआडीह गांव स्थित एक कुंए से 12 वर्षीय बच्चा दीपक साव का शव शनिवार दोपहर मिलने के बाद पूरे गांव मंे कोहराम मच गया। और इसके बाद 12 वर्षीय दीपक साव का हत्या करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने बच्चे के चचेरे दादा टुकलाल साव और एक महिला को भी जमकर पीट दिया। दीपक का शव मिलने से ग्रामीण और परिजन इतने आक्रोशित हुए कि वो किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। लिहाजा, भीड़ ने बच्चे के हत्या के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों का मॉबलिचिंग का प्रयास किया। लेकिन वक्त पर जानकारी मिलने के बाद इलाके के एसडीपीओ मुकेश महतो और पुलिस जवानों ने हालात को संभाला। और आक्रोशित भीड़ से मृत बच्चे के चचेरे दादा टुपलाल साव व टुपलाल की बहन को किसी तरह सुरक्षित किया। लेकिन दोनों की पीटाई अधिक होने के कारण दोनों को इलाज के लिए भेजा गया। फिलहाल टुपलाल व उसकी बहन की स्थिति अब भी गंभीर बना हुआ है। वैसे हत्या के इस मामले में पुलिस भी स्पस्ट नहीं कर पाई कि दीपक साव की हत्या उसके चचेरे दादा टुपलाल साव ने ही किया है। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है। जबकि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी मिलने के बाद धनवार सीओ नरेश कुमार, बीडिओ रामगोपाल पांडेय, जिप सदस्य सिराज अंसारी, मुखिया उमेश यादव, भाजपा नेता पवन साव, सफीक अंसारी, संजय यादव, माले नेत्री कौशल्या दास समेत कई दलों के प्रतिनिधी और पुलिस पदाधिकारी जेरुआडीह गांव पहुंचे।
जानकारी के अनुसार मृत बच्चा जेरुआडीह गांव निवासी युगल साव का पौता दीपक साव शुक्रवार की देर रात दीपक साव को उसकी मां खाना खिलाकर सुला दी। और खुद घर के काम में व्यस्त हो गई। लेकिन काम के क्रम में दीपक की मां को भी नींद आ गई। तो वह भी जमीन पर सोने चली गई। इसी दौरान पड़ौस में रहने वाली एक महिला की नजर दीपक की मां पर पड़ी। और महिला ने दीपक की मां को उठाते हुए घर का दरवाजा बंद कर सोने की बात कही। महिला के कहने पर जब दीपक की मां दरवाजा बंद करने उठी, तो देखा कि बेड पर सिर्फ तकिया है लेकिन बेटा नहीं। इसके बाद मां समेत पूरा परिवार 12 वर्षीय दीपक को खोजना शुरु किया।

लेकिन नहीं मिलने के बाद परिजनों ने देर रात ही घोड़थंबा ओपी पुलिस को जानकारी दिया। जबकि दुसरे दिन शनिवार की अहले परिजन फिर घोड़थंबा ओपी पहुंचे। और मृत बच्चे के दादा युगल साव ने अपने चचेरे भाई टुपलाल साव पर पोते को गायब करने का आरोप लगाकर पुलिस को आवेदन दिया। लेकिन शनिवार दोपहर बच्चे का शव गांव के कुंए में पड़ा मिला। क्योंकि बच्चे के पांव में पत्थर बंधा हुआ था। और तैर रहा था। इसके बाद ही परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। और ग्रामीणों ने टुपलाल साव को पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान जब टुपलाल की बहन उसे बचाने के लिए आई। तो आक्रोशित भीड़ ने उसकी बहन की भी जमकर पीटाई कर दिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons