किसान उत्पादकता कम्पनी से किसानों को जोड़ने के लिए ग्राम स्तरीय बैठक
फसलों को बेहतर बाजार और मूल्य दिलाने के लिए एफपीसी का हुआ गठन
गिरिडीह। आरोही किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड ने अपने कार्य क्षेत्र गिरिडीह प्रखंड के लेदा पंचायत के बंसीडीह ग्राम में किसान उत्पादकता कम्पनी से किसानों को जोड़ने के लिए एक ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन किया। नाबार्ड के सहयोग से स्वयं सेवी संस्था रुद्रा फाउंडेशन द्वारा आयोजित बैठक में रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ ने बताया किसानों के फसल उत्पादों को बेहतर बाजार एवं उच्च्तम मूल्य दिलाने के लिए फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी (एफ०पी०सी०) का गठन किया गया है। बैठक को न्यू फ्रेश बास्केट किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड, अहलियापुर के निदेशक लखपत पंडित ने भी संबोधित किया एवं किसानों के साथ अपना अनुभव साझा किया।
बैठक में थे उपस्थित
बैठक में 50 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरोही किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड के निदेशक सहदेव महतो, सतेंद्र कुशवाहा, महेंद्र वर्मा, अमिताभ वर्मा एवं सीईओ नित्यानंद कुमार, प्रोमोटर बाबूलाल वर्मा, मदन मोहन सिंह, परमेश्वर वर्मा सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।