देवरी अंचल के राजस्व कर्मचारी अब्दुल गफूर का सरेआम घूस लेने का वीडियो वायरल
- देवरी सीओ ने कहा आरोपी कर्मचारी पर हो रही है कार्रवाई
- वायरल वीडियो में दस हजार रूपये लेते दिख रहें है कर्मचारी
गिरिडीह। जिले के देवरी अंचल के राजस्व कर्मचारी अब्दुल गफूर का सरेआम दाखिल खारिज के नाम रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। मामले की जानकारी लेने पर देवरी सीओ सुधीर कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो को वो खुद भी देख चुके है। लिहाजा, आरोपी कर्मचारी को निलंबित करने की कार्रवाई चल रही है। इस बात की जानकारी गिरिडीह डीसी राहुल सिन्हा को भी दिया जा चुका है।
वायरल वीडियो में आरोपी राजस्व कर्मचारी अपने आवास में ही दो व्यक्तियों से दाखिल खारिज के नाम पर एक हजार की मांग कर रहे है। तो पैसे के लेन देन की बात करने वाला कहता नजर आ रहा है कि वो पहले ही एक हजार दे चुका है। इसके बाद दाखिल खारिज कराने वाला व्यक्ति आरोपी राजस्व कर्मचारी अब्दुल गफूर को 10 हजार नगद गिन कर देता भी दिख रहा है। यही नही दाखिल खारिज के नाम पर सरेआम घूस लेने वाले आरोपी कर्मचारी अब्दुल गफूर भी नोटो को लेने के बाद गिन कर अपने पास रख लेते है। हालांकि ये स्पष्ट नही हुआ है कि कर्मचारी को 10 हजार घूस देकर दाखिल खारिज कराने वाले लोग कहां के रहने वाले है। अपने किस जमीन का दाखिल खारिज कराने के नाम पर कर्मचारी से लेन देन की बात कर रहे है।
इस दौरान जब आरोपी कर्मचारी से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया, तो कर्मचारी का नंबर ही आॅफ मिला। लेकिन देवरी अंचल के सीओ सुधीर कुमार ने भी माना कि आरोपी कर्मचारी के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से कई गंभीर शिकायत मिल रही थी। लेकिन अब कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई तय है। जानकारी के अनुसार आरोपी कर्मचारी अब्दुल गफूर देवरी के हल्का 4 और 7 का कर्मचारी बताया जा रहा है।