रामनवमी महापर्व को लेकर अखाड़ा समिति के साथ विहिप ने की बैठक
- भव्य व उत्साह के साथ रामनवमी मनाने का लिया गया निर्णय
गिरिडीह। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की एक बैठक रविवार को गोयनका धर्मशाला में हुई। विहिप के जिला सहसंयोजक शिवपूजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विहिप धर्म परिवर्तन प्रमुख झारखंड प्रांत के अनूप यादव उपस्थित थे। बैठक के दौरान धर्म परिवर्तन प्रमुख झारखंड प्रांत के अनूप यादव बौद्धिक दिया गया। वहीं इस वर्ष पूरे उल्लास के साथ महा रामनवमी पर्व को मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान विहिप नेता अनुप यादव व शिवपूजन कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के बड़ा चौक में विहिप व बजरंग दल का भव्य मंच बनाया जायेगा। जहां से अखाड़ा में आने वाले बजरंगियों का करतब देखने के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के 125 अखाड़ा कमिटियों को सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में मुख्य रुप से जिला कोषाध्यक्ष अनिल चंद्रवंशी, बजरंग दल के जिला संयोजक रितेश पांडे, सहसंयोजक गुड्डू यादव, गोरक्षा सर्ववर्धन समिति प्रमुख रवि शंकर पांडे, धर्म प्रसार प्रशासनिक प्रमुख अरुण बरनवाल, जिला गोरक्षा प्रमुख राम गुप्ता, नगर कमेटी के ज्योति साहा, शुभम झा, मिथुन चंद्रवंशी, कन्हैया पांडेय, आशीष रजक, कुंदन केसरी, राम स्वर्णकार, राहुल चंद्रवंशी, विक्रम शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।