अभ्रक नगरी में ट्रेड यूनियन का भारत बंद का रहा मिला-जुला असर
- बैंक, आयकर कार्यालय, एलआईसी, पोस्ट ऑफिस, दूरसंचार कार्यालय में रहा असर
- बैंकों में करीब 80 करोड का व्यवसाय हुआ प्रभावित
कोडरमा। ट्रेड यूनियन के आवाहन पर गुरुवार को आयोजित भारत बंद का कोडरमा जिला में मिलाजुला असर रहा। जहां व्यापारिक प्रतिष्ठाने खुली रहे वही ट्रेन एवं वाहनों का परिचालन आम दिनों की तरह सुचारू रूप से चलता रहा। वहीं केंद्रीय औद्योगिक के तहत हड़ताल का असर बैंक, आयकर कार्यालय, एलआईसी, पोस्ट ऑफिस, दूरसंचार कार्यालय के अलावा राज्य सरकार के कार्यालयों पर असर देखने को मिला। एसबीआई एवं निजी बैंकों की शाखाएं आम दिनों की तरह खुली रही। इसके अलावा बीओआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक सहित जिले के कई शाखाओं में हड़ताल की वजह से ताले लटके रहे। एक अनुमान के अनुसार बैंकों में हड़ताल होने की वजह से लगभग 80 करोड का लेन-देन भी प्रभावित हुआ। इसके अलावा दूरसंचार कार्यालय, आयकर कार्यालय, एलआईसी और डाकघर में भी इसका प्रभाव देखा गया।
10 केन्द्रीय श्रमिक संगठन व राज्य स्तरीय संगठन हुए थे हड़ताल में शामिल
हड़ताल में 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन तथा राज्य स्तर श्रमिक संगठन के साथ-साथ असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भी शामिल हुए। वहीं राजनीतिक दल ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया। बैंक और एलआईसी के सटर गिरे रहे। अलग-अलग शाखाओं के समक्ष कर्मी एकजुट हुए और दहलीज के बाहर खड़े होकर धरना प्रदर्शन भी किया। बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया 7 सूत्री मांगों के समर्थन में बैंक बंद रखा। एसोसिएशन के जिला कमेटी के सदस्य शिव शंकर वर्णवाल ने बताया कि कुछ निजी बैंकों को भी बंद कराया गया और बैंक बंद रहने से जिले भर में लगभग 80 करोड का व्यवसाय प्रभावित हुआ है।
प्रदर्शन के दौरान अभिषेक कुमार, रवि कुमार, किशोर कुमार रवानी, विनीत कुमार, सोनी कुमारी, नीलकमल कुमार, संतोष कुमार पासवान, जग्गू कुमार, मनीष पुर्ती आदि शामिल थे।
जिले के सौ डाकघरों में लटके रहे ताले, किया गया प्रदर्शन
ऑल इंडिया पोस्ट ऑफिस एसोसिएशन के द्वारा दिलाए गए राष्ट्रव्यापी हड़ताल का कोडरमा जिला में व्यापक असर देखने को मिला। जिले के 9 सबपोस्ट ऑफिस के अलावा 91 ब्रांच ऑफिस में ताले लटके रहे। झुमरी तिलैया डाकघर के समक्ष डाक कर्मियों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान रजिस्ट्री, जमा निकासी के अलावा पासपोर्ट सेवा, आधार सेवा आदि का कार्य भी प्रभावित हुआ। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद प्रसाद यादव ने कहां की हड़ताल शत-प्रतिशत सफल रही। जिले में लगभग 2 करोड का व्यवसाय प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य भर के 700 पोस्ट ऑफिस और लगभग 2 हजार ब्रांच पोस्ट ऑफिस में कार्य प्रभावित रहा। धरना प्रदर्शन में वरुण कुमार, बाबूलाल रविदास, सौरभ कुमार, गोपाल कुमार लहरी, सुनील कुमार गोस्वामी, शशि भूषण ठाकुर, दीपक कुमार, रोशन कुमार, तुलसी चैधरी, नितेश कुमार आदि लोग शामिल थे।
5 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर बीमा कर्मचारियों ने दिया धरना
अखिल भारतीय बीमा कर्मचारी संघ के आहवान पर बीमा कर्मचारी संघ झुमरी तिलैया के बीमा कार्यालय के मेन द्वार पर धरना दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए। संघ के शाखा सचिव महावीर यादव ने बताया कि सरकार को मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी मजदूर संगठन देशव्यापी हड़ताल किया है। जिसमें बीमा कर्मचारी संघ भी शामिल हुआ है। कहा कि आईपीओ के माध्यम से एलआईसी को शेयर बाजार में उतारने व बेचने की साजिश बंद हो। सार्वजनिक क्षेत्र के उपकरणों को ओने पौने दाम पर बेचना बंद हो। नई पेंशन योजना एनपीसी रद्द कर 1995 की योजना सबके लिए लागू करने की मांग की। धरना में मनोरंजन कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, सुधीर कुमार, धर्मेंद्र सिंह, अजय सिंह, रोहित कुमार, रेशमी कुमारी, श्वेता पांडे, स्नेहा शिवांशी, खुशबू कुमारी, श्रीकांत कृष्णन, सौरभ शंकर, रवि कुमार, रमन दास, रामेश्वर प्रसाद, कुमार अशोक आदि शामिल थे।