LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

रामनवमी व रमजान के पर्व को देखते हुए उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक

  • रामनवमी महापर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर हुई चर्चा
  • विडियोग्राफी के माध्यम से रखी जायेगी निगरानी, लाईट की की जायेगी विशेष व्यवस्था

गिरिडीह। रामनवमी महापर्व गिरिडीह में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, उप विकास आयुक्त, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीओ, एसडीपीओ, सभी बीडीओ व सीओ के अलावे जिले के सभी थानों के प्रभारी और शांति समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक के दौरान कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जामु सरदार, राजेंद्र यादव, बाबुल गुप्ता, मो0 उस्मान, विजय, फरीद, सईद अख्तर, राजकुमार पाण्डेय, अबुल कलाम सहित अन्य सदस्यों ने अपनी बातों को उपायुक्त के समक्ष रखा।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य रामनवमी और रमजान पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सपंन्न कराना है। कहा कि आगामी त्योहारों में जिला प्रशासन के साथ-साथ शांति समिति के सदस्यों और आम जनों का सहयोग काफी महत्वपूर्ण रहा है। इसी दृष्टिकोण के साथ ही शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की है। कहा कि बैठक में शांति समिति के सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझाव को जिला प्रशासन ध्यान में रखते हुए बिजली व पेयजलापूर्ति पर विशेष ध्सान दिया जायेगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय की सभी चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग किया जाएगा। इसके अलावा त्यौहार के दौरान जुलूस का पूर्ण रूप से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी से निगरानी की जाएगी। वहीं एसपी ने कहा कि कोई भी कार्य तभी सफल होगा जब आम लोगों का सहयोग मिलेगा। आगामी त्योहारों में सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि त्यौहार को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।

डीसी ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन के साथ शांतिपूर्वक त्योहार संपन्न कराने को लेकर शांति समिति के 19 सदस्यों को चिन्हित कर लिया गया है। कहा कि एहतितान त्योहार के दिन शाम होते ही बिजली आपूर्ति ठप कर दिया जाएगा। जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हो, लेकिन बिजली की जो व्यवस्था प्रशासन की ओर से किया गया है वो आम लोगों के लिए देखने योग्य होगा। डीसी ने कहा कि नियंत्रण कक्ष तय वक्त के साथ ही कार्य करना शुरु कर देगा। जबकि शहर में कई स्थानों पर बैरिकेट भी लगाएं गए है। जबकि शहर के कई स्थानां पर पेयजल के साथ मेडिकल की सुविधा दुरुस्त रहेगी।

बैठक में मौजूद सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव ने डीसी से बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा महत्पूर्ण हो जाती है। जबकि समिति के सदस्य बाबुल गुप्ता ने कहा कि यह तय कर लिया गया है कि शहर के बड़ा चाक पर पहुंचने वाले हर अखाड़ा वक्त पर पहुंचेगें और प्रदर्शन के बाद तुंरत निकलेगें। वहीं मंगरोडीह अखाड़ा कमेटी के सदस्य निर्भय सिंह ने प्रस्ताव रखा कि हर हाल में बरवाडीह में एक बड़े मंच का निर्माण हो, जिससे बरवाडीह में सावधानी पूर्वक खिलाड़ी अपना प्रदर्शन कर सके। झामुमो नेता सईद अख्तर ने शांति समिति के सदस्यों से ही उपद्रवियों की पहचान करने का सुझाव रखा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons