LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

विभिन्न मांगों को ले भाकपा माले ने मनाया मांग दिवस

गिरिडीह। भाकपा माले के झारखंड राज्य स्तरीय मांग दिवस के तहत गुरुवार को सरिया रोड स्थित शहीद महेंद्र सिंह स्मृति भवन में एक दिवसीय धरना -प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में बगोदर के माले विधायक विनोद कुमार सिंह, जिला सचिव मनोज भक्त समेत अन्य लोगों ने कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बताया गया कि पैक्स से धान खरीद के बकाये का भुगतान करने, सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था करने, दिहाड़ी एवं बेरोजगार हुए मजदूरों को प्रतिमाह 10 हजार रु भत्ता देने, सबको समय पर मुफ्त राशन देने, कोरोना महामारी जनसंहार के जिम्मेदार प्रधानमंत्री मोदी -गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे समेत अन्य मांगों को लेकर माले द्वारा पूर्व निर्धारित मांग दिवस मनाया जा रहा है।

ग्रामीणों ने पोस्टर -तख्तियों के साथ किया प्रदर्शन

इसके अलावे बगोदर के ग्रामीण इलाकों यथा छोलाबार, तूकतुको, कुम्हराबान्ध, बेको, कुसुमरजा समेत अन्य गांव में ग्रामीणों ने पोस्टर -तख्तियों के साथ प्रदर्शन किया जिसका नेतृत्व प्रखण्ड सचिव पवन महतो, जिप सदस्य गजेंद्र महतो, झमस प्रखण्ड सचिव महेंद्र रमन और युवा नेता पूरन कुमार महतो ने किया।

हर रोज हो रही मौतों ने आम लोगों के दिलों को दहलाया

धरना कार्यक्रम को संबोधित करते माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पूरा देश और झारखंड कोरोना की मार एवं मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों की वजह से कराह रहा है। आंकड़े छिपाए जाने की रिपोर्ट के बाबजूद हर दिन चार हजार से अधिक लोगों की मौत लोगों के दिलो को दहला रहा है। कोरोना संक्रमण गांव की ओर फैल चुका है। उचित इलाज के अभाव में आमजन को जान माल की भारी क्षति उठानी पड़ रही है। भारी संख्या में लोग रोजगार से वंचित हो गए हैं। रोजगार से वंचित होने की वजह से गरीबो में भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गयी है। ऐसे में भाकपा माले समय रहते सबको मुफ्त में राशन देने, दिहाड़ी और बेरोजगार हुए मजदूरों को 10 हजार रु प्रतिमाह भत्ता देने, सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त चिकित्सा की व्यवस्था करने, पैक्स से धान खरीद की बकाये का अविलंब भुगतान करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि बगोदर विधानसभा में नागरिक सहयोग से सामुदायिक अस्पतालों में ऑक्सीजन व अन्य जरूरी चीजों पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हुई जो काबिलेतारीफ है।

इन्होने की शिरकत

धरना कार्यक्रम में पूर्व जिप सदस्य मनोज पांडेय, प्रखंड सचिव पवन महतो, बगोदर पश्चिमी जिप सदस्या पूनम महतो, इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, इनौस जिला सह सचिव पूरन कुमार महतो, शेख तैयब, हेमलाल महतो, राजेश बनिता दीप, आइसा नेता विभा पुष्पा दीप, रीता देवी व अन्य शामिल हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons