वनरक्षी व सीआरपीएफ ने किया कई आरा मिलों को ध्वस्त
गिरिडीह। लोकाय थाना पुलिस के मदद से वनरक्षी व सीआरपीएफ ने गुरूवार को तिसरी प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारोटांड गांव में संचालित करीब आधा दर्जन अवैध आरा मिलों में छापामारी किया। छापामारी अभियान का नेतृत्व रेंजर अनिल कुमार ने किया। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध लकड़ी को जब्त किया गया है।
आरा मिल संचालकों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी
बताया जाता है कि गुरुवार को दोपहर को तिसरी, गांवा व देवरी वन क्षेत्र के वनकर्मी नारोटंाड गांव के आस पास लगी अवैध आरा मिलों में छापामारी करने पहुंचे। इस दौरान जवानों ने सभी अवैध आरा मिलों को ध्वस्त कर दिया। इस संबंध में रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि सभी आरा मिलों के मालिक की पहचान कर प्राथमिकी की जायेगी। छापेमारी अभियान में जिला पुलिस व सीआरपीएफ के अशोक कुमार, प्रियेश विश्वकर्मा, रविश कुमार, पविन्द्र गुप्ता, पवन कुमार, अभिमीत कुमार, छोटू दास, राजेन्द्र कुमार, पवन चैधरी, सुनील हेम्ब्रम,े रोहित पानुरी, संजय कांत यादव, दीपक कुमार, नीरज पांडे, रवि दास, सिमोन हेम्ब्रोम, राहुल कुमार, समशेर आलम सहित कई जवान मौजूद थे।