निमियाघाट कैम्प जा रहे सीआरपीएफ जवानों का वैन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
- दर्जन भर सीआरपीएफ जवान हुए घायल
- अचानक वाहन के सामने आये बकरी को बचाने के क्रम में हुई घटना
गिरिडीह। गिरिडीह के डुमरी थाना इलाके के चैनपुर में शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में दर्जन भर सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए। जख्मी जवानों के नाम अब तक सामने नही आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के एसडीपीओ नीरज सिंह और डुमरी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची। जख्मी जवानों को आनन फानन में डुमरी जेनरल मिना हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां जवानों का इलाज किया जा रहा है। जानकरी के अनुसार एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि 11 जवान को मामूली चोटे आई है।
बेरमो उपचुनाव में जाना था जवानों को
जानकारी के अनुसार मधुबन सीआरपीएफ कैम्प से सीआरपीएफ जवानों को लेकर एक वैन निमियाघाट जा रही थी। जहां से जवानों को बेरमो चुनाव में ड्यूटी के लिए ले जाया जाना था। निमियाघाट जाने के क्रम में जब सीआरपीएफ जवानों से भरा वैन डुमरी थाना के चैनपुर गांव के समीप पहुंची तो सामने से एक बकरी आ गई। बकरी को बचाने के क्रम में वैन के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिससे वाहन असंतुलित होकर पलट गया।