उत्कर्ष फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन
- गुलाल लगाकर दी होली की शुभकामनाएं, संस्थान के बाबत दी जानकारी
गिरिडीह। उत्कर्ष फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सोमवार को पांडेयडीह स्थित ट्रस्ट के कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शिवनाथ साव, मोहनदास, भाजपा नेता रंजन सिन्हा शामिल हुए। इस दौरान ट्रस्ट के लोगों ने अतिथियों सहित सभी लोगों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने उत्कर्ष फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की कई योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य तौर पर महिलाओं के लिए सिलाई का प्रशिक्षण, मशरूम की खेती, साइबर अवर्नेश प्रोग्राम, गरीब बच्चों के लिए विशेष क्लास की व्यवस्था की जाती है। कहा कि हमारा ट्रस्ट 4 वर्षों से कार्य कर रही है जिसमें महिलाओं के लिए सिलाई बुनाई कढ़ाई का प्रशिक्षण ट्रस्ट के द्वारा लगातार कराया जा रहा है
कार्यक्रम में सचिव उमाशंकर साहू, उपाध्यक्ष सुजीत कुमार साहू, कोषाध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल अंसारी, संगठन मंत्री अनिल पासवान, संरक्षक उमेश राणा, सुधीर यादव, गौतम साहू पप्पू वर्मा नूतन गुप्ता राजेश कुमार सिन्हा विशाल आनंद आदि उपस्थित थे।