अज्ञात बाइक सवार ने बच्चे को मारी ठोकर, रेफर
गिरिडीह। गावां बाजार में बुधवार को एक मासूम बच्चे को अज्ञात बाइक सवार ने ठोकर मार दी। घटना में बच्चे को गंभीर चोट आई। बताया जाता है कि गावां बाजार निवासी सचिन बरनवाल का 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक एक बाइक सवार ने उसे ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया। बच्चे के रोने की आवाज सुन परिजन बाहर निकले व अपने बच्चे को घायल देख आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां ले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक डॉ हबीबुल्लाह खां ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के गिरीडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
Please follow and like us: