कोदाईबांक स्टेडियम में 35वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
- जरूरतमंद लोगांे को दी गई निःशुल्क दवा
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के कोदाईबांक स्टेडियम के प्रांगण में 35वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ई कंपनी के द्वारा मानव व जानवर का अलग-अलग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जानवर के डाक्टर सह कमाण्डेन्ट डॉ. जेके शर्मा व मानव डाक्टर सह द्वितीय कमान अधिकारी डॉ नवीन कुमार द्वारा जरूरत मंद लोगांे को मुफ्त दवा वितरण किए। डॉ नवीन कुमार ने एक सौ से अधिक लोगांे का इलाज कर दवा दी गई।
शिविर में पंचरुखी, बेलवाना, सलगाडीह, खोरो आदि कई गांव से लोगांे ने लाभ उठाया। मौके पर डिप्टी कमाण्डेन्ट विनायक, सहायक कमाण्डेन्ट अर्जुन मलिक, एएसआई गगन कुमार, संतोष मिश्रा सहित कई एसएसबी के जवानों का सराहनीय योगदान रहा। बता दे कि इसके पूर्व तिसरी कैम्प, कुड़ियामो स्कूल आदि सुदूरवर्ती क्षेत्रो में ग्रामीणांे को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व मुफ्त दवा इलाज की गई है।
Please follow and like us: