LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले का मोटरकामगार यूनियन ने की कार्रवाई

  • सरकारी विभाग का चार पहिया और दो पहिया वाहनों की भी हो जांच: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। चौताडीह स्कूल मैदान में टोटो संगठन की बैठक हुई। बैठक में माले नेता राजेश सिन्हा ने की। बैठक के दौरान श्री सिन्हा ने कहा कि जो 18 साल से कम टोटो चला रहे है बंद कर दे और सरकार से रोजगार मांगे, लेकिन सरकारी नियम के विरुद्ध कार्य न करें। कहा कि यातायात विभाग लगातार गरीब टोटो वाले, ऑटो वाले को तंग करते है अभी, नगर निगम के तरफ से रोज 10 रुपया लगता है, कोई स्टैंड भी नहीं है।

राजेश सिन्हा ने कहा कि सबसे पहले सरकारी विभाग का चार चक्का और दो पहिया वाहन का चेकिंग होना चाहिए। यातायात विभाग का चेक हो कि रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस, इंसोरेंस, पॉल्युशन सर्टिफिकेट है या नहीं। कहा कि माले की मोटरकामकागर यूनियन इस मांग को लेकर उपायुक्त को लिखित आवेदन देगा। साथ ही बहुत जल्द टोटो वालों को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे और 500 टोटो वालों को रोजगार देने की मांग करेंगे।

बैठक मो. अफरोज अंसारी, मो. फिरोज अंसारी, मो. जफर अंसारी, सरफराज, राहुल कुमार, अजय, सोनु, प्रदीप दास, वसीम खान, अमित कुमार, मो. नाशिम, मतिम, सुरज राणा, रियाज खान, सलीम अंसारी, राजा दास, हसरत अंसारी, पान बाहर कुमार, जसीम अंसारी, उमेश राम, लगभग सैंकड़ांे संख्या में टोटो जमा था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons