गिरिडीह के गांडेय नवोदय स्कूल में केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने किया करोड़ो के भवन का शिलान्यास
गिरिडीहः
मंगलवार को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह के गांडेय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में मल्टी पर्सस भवन सह स्पोटर्स सेंटर का शिलान्यास किया। करोड़ो के लागत से प्रस्तावित इन योजनाओं का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री ने नारियल फोड़ कर और भूमिपूजन कर किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी शिक्षा और शिक्षित समाज के प्रति काफी गंभीर है। पूरे देश में 317 पीएम नवोदय विद्यालय का चयन हुआ है। और इसमें गांडेय नवोदय विद्यालय भी शामिल है।
जहां बेहतर शिक्षा का माहौल तैयार करने की प्रकिया शुरु किया गया है। और इसकी शुरुआत मल्टीर्पसस भवन सह स्पोटर्स सेंटर के निर्माण के साथ हुआ है। इधर जवाहर नवोदय विद्यालय के मल्टीर्पसस भवन और स्पोटर्स सेंटर के शिलान्यास समारोह में जेएनवी पटना संभाग के सी. हरि बाबू भी शामिल हुए। जबकि वहीं शिलान्यास समारोह में स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। जबकि समारोह में स्कूल के प्राचार्य उपेन्द्र नाथ चाबे, प्रमुख राजकुमार पाठक, मुखिया अमृत लाल पाठक, भाजपा अध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, भाजपा के प्रर्देश मंत्री दिलीप वर्मा, प्रकाश यादव, पुरुषोतम चाधरी समेत कई शामिल हुए।