मीडिया से बातचीत में केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा ने कहा अफगानिस्तान के मुद्दे पर एक-एक गतिविधी पर मोदी सरकार की नजर
तो हेमंत सरकार पर लगाई कार्यकर्ताओं को धमका कर जन आशीर्वाद यात्रा को प्रभावित करने का आरोप
तिसरी के सगे कारोबारी भाई हत्याकांड के सवाल पर बचती रही केन्द्रीय मंत्री
गिरिडीहः
जन आशीर्वाद यात्रा समाप्ति के दुसरे दिन शुक्रवार को गिरिडीह में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद का शेड्यूल काफी व्यस्त भरा रहा। लेकिन व्यस्त शेड्यूल के बीच पत्रकारों से बातचीत के दौरान केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने प्रेसवार्ता की शुरुआत ही अफगानिस्तान के हालात से की। बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि तालिबान द्वारा बंदूक ओर हथियार के बल पर किए गए कब्जे के बाद वहां की हर गतिविधी पर मोदी सरकार की नजर है। अब तक कई लोगों को एयरलिफ्ट कर स्वदेश वापस लाया गया। खास तौर पर महिला सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार गंभीर है। विदेश मंत्री से बातचीत का हवाला देते हुए केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने इस दौरान कई सवालों का जवाब तो दी। लेकिन गिरिडीह के तिसरी में सगे कारोबारी भाई हत्याकांड के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री जहां एक तरफ सवालों से बचती रही। तो दुसरी तरफ कारोबारी भाईयों के हत्याकांड में बिहार सरकार की चुप्पी से जुड़े सवाल पर केन्द्रीय मंत्री झल्लाते हुए कहा कि घटना का अफसोस है। वो मामले में अब तक कई बार खुद भी जमुई पुलिस से बात कर चुकी है। लेकिन कहीं चूक हुई है तो बिहार सरकार से वार्ता किया जाएगा।
प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने हेमंत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 16 अगस्त से ही उनके जन आशीर्वाद यात्रा को प्रभावित करने का प्रयास हेमंत सरकार द्वारा किया जा रहा है। अधिकारियों ने जिलाध्यक्ष समेत कई नेताओं से बांड भराकर शहर में आशीर्वाद यात्रा निकालने की सहमति दिया। साफ जाहिर है कि जिस प्रकार से उनके आशीर्वाद यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है। उसे हेमंत सरकार बौखला चुकी है। क्योंकि हेमंत सरकार जब हर मोर्चा पर पूरी तरह से विफल है और राज्य में तबादले अब उद्योग का रुप ले चुके है। हर दो माह में अधिकारियों के तबादले हो रहे है। जिस पर सरकार की किरीकिरी हो रही है तो ऐसे हथंकड़े अपना रही है।
एक सवाल के जवाब में मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार संसद के दोनों सदनों में विपक्ष का रवैया पूरी तरह से अमर्यादित भरा रहा। क्योंकि मोदी सरकार ने जनहित में 20 महत्पूर्ण विधेयक पारित किया गया। इन महत्पूर्ण विधेयक को पारित करने के दौरान विपक्ष ने गैर-जिम्मेवार रवैया अपनाया। एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री अन्नपूर्णा ने कहा कि मोदी सरकार ने काफी गंभीरता के बीच राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया। जिसमें अभियंता समेत कई कोर्स को 11 क्षेत्रिए भाषाओं के बीच पढ़ाई कराने का निर्णय लिया। इधर प्रेसवार्ता के दौरान पार्टी के अध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधी दिनेश यादव, नवीन सिन्हा, प्रणव वर्मा समेत कई नेता मौजूद थे। वैसे शुक्रवार को परिसदन भवन में केन्द्रीय मंत्री से ट्रक आॅनर्र एसोसिएशन के राजेन्द्र यादव, कंपू यादव तो मुलाकात किया। तो अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी चुन्नूकांत, चंदन सिन्हा ने भी मुलाकात कर मांगो का ज्ञापन सौंपा।