एक बार फिर राजधनवार को जिला बनाने को लेकर उठी मांग
- धनवार को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने बैठक कर लिया आंदोलन का निर्णय
- कहा जिला बनने की सभी अहर्ताओं को पूरा करता है धनवार
गिरिडीह। जिले के धनवार में बुधवार को धनवार जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक कर एक बार फिर धनवार को जिला बनाने की मांग तेज की है। बैठक में पूर्व मुखिया रोबिन साव, जिला परिषद प्रतिनिधि सुबोध राय भी शामिल हुए।
बैठक में मौजूद लोगांे ने कहा कि आजादी के बाद से धनवार को जिला बनाने की मांग हो रही है। क्योंकि इसे जिला बनाने के लिए जितना अहर्ता होना चाहिए, वो पूरा हो रहा है। विकास समेत अन्य जीतने भी जरूरी विषय है वो धनवार को जिला बनाने के लिए पूरा करता है। इसके बाद भी धनवार के जिला बनाने को लेकर किसी सरकार द्वारा गंभीरता नही दिखाया गया। जबकि प्रशासनिक उदासीनता भी इस मुद्दे पर बरती गई। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लापरवाही बरते है। बैठक में जल्द ही सर्वदलीय बैठक कर सभी मिलकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि इस बार का आंदोलन प्रखंड से लेकर जिला व राज्य स्तर किया जाएगा। और यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा जब तक धनवार को जिला नहीं बनाया जाता है।
मौके पर अभिमन्यु प्रसाद शर्मा, अनिल कुमार राय, विनोद कुमार शर्मा, मनोज कुमार, विशेश्वर राणा, प्रमोद कुमार राय, महेश कुमार राय, प्रदीप कुमार सिंह, रामदेव सिंह, सचिन कुमार, नागेश्वर राय, रतन कुमार, अमित कुमार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।