LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

सरिया के नक्सल प्रभावित गांवों में प्रस्तावित पुल निर्माण का केन्द्रीय मंत्री और विधायक ने किया शिलान्यास

गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया के बकरवा नदी में प्रस्तावित पुल के निर्माण का शिलान्यास मंगलवार को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक विनोद सिंह ने किया। मंगलवार को किए गए शिलान्यास के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप वर्मा के साथ काफी संख्या माले समर्थक और स्थानीय ग्रामीण भी वहां मौजूद थे। सरिया के जिस बकरवा नदी में प्रस्तावित पुल के निर्माण का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री और बगोदर विधायक ने किया। वह पुल सरिया के कोयरीडीह से कैलाटांड समेत आधा दर्जन से अधिक पंचायत के गांवो में आवागमन की सुविधा बढ़ाएगा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कारण आवागमन के महत्व को देखते हुए ही बगोदर विधायक विनोद सिंह ने साल 2014 में पुल निर्माण का अनुशंसा कराया था। और पुल निर्माण को लेकर ही डीपीआर भी तैयार हो चुका था। लेकिन पिछले पांच साल पुल निर्माण का कार्य शुरु नहीं हो पाया।

वहीं अब दुबारा पुल निर्माण को लेकर बगोदर विधायक ने पहल किया। तो पुल निर्माण को लेकर स्वीकृति मिला। और इसी क्रम में मंगलवार को केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री के साथ स्थानीय विधायक ने पंरपरांगत तरीके से निर्माण का शिलान्यास किया। और शिलापट्ट पर नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह को लेकर केन्द्रीय मंत्री और बगोदर विधायक ने कहा कि बदलते दौर में आवागमन की सुविधा एक-एक नागरिक को देना जनप्रतिनिधियों और शासन का कर्तव्य है। क्योंकि आवागमन की सुविधा बढ़ेगी, तो निश्चित तौर पर विकास भी तेजी से होगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons