गिरिडीह के बगोदर लाईन होटल में पुलिस ने छापेमारी 50 टन अवैध कोयला लोड ट्रक किया जब्त
गिरिडीहः
कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ एक तरफ गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी के तेवर कड़े है। और बीते रात सांसद ने अवैध कोयले से लोड कई गाड़ियों को खुद जब्त कर पुलिस को सौंपा। तो दुसरी तरफ गिरिडीह के बगोदर थाना पुलिस ने हजारीबाग रोड के महतो लाईन में छापेमारी कर 50 टन अवैध कोयला लोड दो ट्रकों को जब्त किया। दोनों ट्रकों में जब्त कोयले की कीमत आठ लाख से अधिक का बताया जा रहा है। छापेमारी शुक्रवार की अहले सुबह ही किया गया। छापेमारी का नेत्तृव डीएसपी संजय राणा कर रहे थे। जबकि छापेमारी एसडीपीओ नौशाद आलम, एसडीपीओ मनोज कुमार, डुमरी पुलिस निरीक्षक आदिकांत महतो और बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चाौधरी समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे। दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि महतो लाईन से दो ट्रकों में अवैध कोयले के स्टाॅक को बिहार की और भेजने की तैयारी है। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह ही छापेमारी किया। जिसमें दोनों ट्रकों को जब्त किया गया। साथ ही दोनों ट्रकों के चालक और मजदूरों को भी गिरफ्तार किया गया। लेकिन महतो लाईन होटल के संचालक प्रमोद साव और उनके बेटे छोटन साव फरार होने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार महतो लाईन होटल के संचालक व उनके बेटे ही अपने होटल से कोयले का अवैध काफी दिनों से कर रहे थे। क्योंकि इन दोनों धंधेबाजों के इशारों पर फिर सारा स्टाॅक दुसरे ट्रकों में लोड कर बिहार भेजा जाता था। लिहाजा, इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों ट्रक को जब्त करने में सफलता पाया।