LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के प्रशिक्षुओं को दिया गया यूनिफार्म एवं एडुकेशन कीट

  • सिहोडीह व बक्सीडीह रोड में संचालित है प्रशिक्षण केन्द्र, 360 प्रशिक्षुओं को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र में दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना (डे एनयुएलएम) के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित प्रशिक्षुओं को सिहोडीह में ब्राइट फ्युचर कोड स्कील प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जहां 120 प्रशिक्षणार्थियों को सेल्फ इम्प्लोय टेलर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं बक्सीडीह रोड स्थित पार्श्वनाथ आईटीआई के समिप एसेंसिव एडुकेयर लिमिटेड के द्वारा 240 प्रशिक्षणार्थियों को फिल्ड टेक्नीशियन अदर होम एप्लिकेशन एवं फिल्ड टेक्नीशियन कॉम्प्यूटिंग कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मंगलवार को सभी प्रशिक्षुओं के बीच नगर निगम की उप नगर आयुक्त स्मृता कुमारी के द्वारा यूनिफार्म एवं एडुकेशन कीट का वितरण किया गया। इस दौरान मौके पर उप नगर आयुक्त द्वारा प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत होने वाले एसेसमेंट सर्टिफिकेशन तथा रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतू आवश्यक निर्देश भी दी। मौके पर सिटी मिशन मैनेजर सुमित कुमार घोष, सामुदायिक संगठनकर्ता मिथुन वर्मा और दिपांशु शर्मा उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons