बाल विवाह के रोकथाम को लेकर उमंग फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक
गिरिडीह। उमंग फाउन्डेशन द्वारा मंगलवार को मध्य विद्यालय माल्डा में बाल विवाह रोकथाम को लेकर बच्चियों को जानकारी दिया गया। साथ ही मौके पर शपथ भी दिलवाया गया कि कही भी बाल विवाह होती है तो उसे रोकेंगे और नही रुकने पर उसकी जानकारी अधिकारियों को देंगे। वहीं सचिव पिंटू शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था लगातार बाल विवाह को लेकर विद्यालय में जाकर जागरूक करने का प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय के तरफ से पहले भी बाल विवाह को लेकर बच्चों को जानकारी देते हुए आ रहे हैं इसलिए उमंग फाउन्डेशन को हर संभव मदद करेंगे और लोगों को जानकारी भी देंगे कि वे अपने बच्चों को कम उम्र में शादी न करे।
Please follow and like us: