LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माले नेता और ग्रामीणों की शिकायत पर ब्लॉक डेवलपमेंट पदाधिकारी पहुंचे श्रीरामपुर

विभिन्न योजनाओं की की समीक्षा, सुधार लाने की दी हिदायत

गिरिडीह। माले नेता राजेश सिन्हा की शिकायत पर मंगलवार को ब्लॉक डेवलपमेंट पदाधिकारी सुधेश कुमार मुफ्फसिल क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर पहुंचे और विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण आवास योजना, शौचालय, राशनकार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, सामूहिक शौचालय में भारी गड़बड़ी पाई। जिसे देखते हुए उन्होंने संबंधित लोगों को गड़बड़ी में जल्द सुधार लाने की हिदायत दी। साथ ही हांडी टोल से अतिवीर गेट तक मनरेगा तक हो रहे सड़क निर्माण में भी बरती जा रही अनियमितता में सुधार लाने की बात कही।

मौके पर उपस्थित माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा गिरिडीह में विभिन्न योजनाओं में बहुत लूट है। योजनाओं का सही लाभ जनता को नही मिल पा रहा है। कहा कि लोगांे जल्द एकत्रित होकर इस लूट का विरोध करना चाहिए। कहा कि आगे भी अलग अलग लूट का पर्दाफास करेंगे। गादी श्री राम में प्रदूषण ज्यादा है। पीने वाला पानी का दिक्कत है। जल्द सब सुधार किया जाय वरना माले आंदोलन को बाध्य होगी।

इस दौरान मौके पर पहुंचे मुखिया निर्मला देवी के पति मणिलाल साव को समझाया गया कि जल्द सभी कार्यो में सुधार किया जाए, वर्ना कार्यवाई के लिए तैयार रहे।

मौके पर माले के श्रीरामपुर के सचिव सनातन साहू, सोनू रवानी, सुरेश राम, मुन्ना साव, मो0 आजाद, राजू सिंह, मो0 मजबूल, कैलाश रजक, रंजीत रवानी, मो0 इनुश, मुकेश पोद्दार, जमुना साव, आशो साव, मुन्नी देवी, राजेन्द्र रवानी, लोचन सिंह, बबलू हजाम, तूफान रवानी, सूरज पोद्दार, चंदन रवानी सहित 50 की संख्या में शिकायतकर्ता उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons