गिरिडीह के बगोदर और बिरनी में सड़क हादसे में एक वृद्धा की मौत, दो युवक जख्मी
गिरिडीह के दो थाना इलाके में बुधवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो बाईक सवार युवक जख्मी हो गए। पहली घटना बगोदर थाना इलाके के औंरा में हुआ। जहां जीटी रोड क्रॉस करने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे मालवाहक गाड़ी के चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला बूंदिया देवी की मौत मौके पर हो गई। घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी, और वृद्धा बूंदिया को इलाज के लिए भेजने का प्रयास की। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका बूंदिया देवी बगोदर के औरा की रहने वाली थी। और जीटी रोड से क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान यह घटना हुआ। जानकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची, और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। वहीं दुसरी घटना बिरनी थाना क्षेत्र के चोंगाखारो के समीप हुआ। जहां बिरनी थाना क्षेत्र के प्रमाणिकडीह गांव निवासी पिंकू पंडित और जमुआ के घाघरा गांव निवासी इन्द्रदेव पंडित एक गाड़ी के चपेट में आ गए। इसमें दोनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए। फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है।