LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

0 से 5 वर्ष के बच्चों को दी गई जिंदगी की दो बूंद

जमुआ में रविवार को 85 प्रतिशत बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक: डॉ राजेश दूबे

गिरिडीह। जमुआ प्रखण्ड के 230 केंद्रों पर रविवार को 470 पोलियो कर्मियों द्वारा 0-5 आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने दर्जनाधिक पोलियो बूथ का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश पोलियो कर्मियों को दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने प्रखण्ड के पोबी, मिर्जागंज, जमुआ, टिकामगहा सहित दर्जनाधिक पोलियो केंद्रों का निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों को उत्प्रेरित करते हुए कहा कि 5 ट्रांजिट टीम, 18 सब डिपू बनाया गया है। प्रखण्ड के कुल गृह संख्या 34214 में से 0 से 5 आयु वर्ग के 52417 बच्चों को 470 आंगनबाड़ी, पोषण सखी, सहिया पोलियो कर्मियों द्वारा प्रतिरक्षित किया जा रहा है। 44 पर्यवेक्षकांे द्वारा केंद्रों का अनुश्रवण व पोलियो कर्मियों का मार्गदर्शन किया जा रहा है। प्रथम दिन 31 जनवरी को 85 प्रतिशत बच्चों को केंद्र पर खुराक दी गई।
बताया कि 1 व 2 फरवरी को जो बच्चे केंद्र पर दवा पीने से वंचित रह गए हैं। पोलियो कर्मियों द्वारा गृह भ्रमन कर घर का मार्किंग करते हुए पोलियो की दवा पिलायेंगे। एक भी बच्चा नही छूटेगा। पोलियोमुक्त भारत की दिशा में पोलियो कर्मियों, पर्यवेक्षक, ट्रांजिट टीम द्वारा बहुत ही बेहतर कार्य किया जा रहा है। सीएचसी जमुआ मैनेजमेंट कमिटी सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय ने पोबी में पोलियो की खुराक पिलाकर शुभारम्भ करते हुए कहा कि दवा पिलाने का क्रम टूटे नही एक भी बच्चा छूटे नही तभी पूर्ण पोलियो मुक्त भारत होगा। सामुदायिक सहभागिता से ही सब सम्भव है। पोषण सखी अंजली देवी, सहिया संगीता यादव, आंगनबाड़ी सेविका सरिता कुमारी द्वारा 85 प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाया गया। शितलहरी, कोहरा के बावजूद अपने बच्चों को केंद्र पर ले जाकर पोलियो की दवा पिलाने में ग्रामीणों में काफी उत्सुकता थी। केंद्रों पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों द्वारा दवा पिलाकर उद्घाटन किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons