LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराज्य

नीमाडीह में ट्रक और बाइक की टक्कर में दो युवकों की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह। कोडरमा और हीरोडीह मुख्य मार्ग स्थित हीरोडीह थाना क्षेत्र के निमाडीह मोड में रविवार की सुबह ट्रक और बाइक के टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। घटना अहले सुबह चार बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हीरोडीह थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच में जुट गई है। वैसे ये स्पष्ट नही हो पाया है कि जिस ट्रक ने बाइक को टक्कर मारा, वो फरार हो गया या उसे पुलिस ने जब्त किया है।

घटना के बाबत बताया जाता है कि पचंबा थाना क्षेत्र चैताडीह के निवासी हारून अंसारी व तेलोडीह गादी निवासी शौख अंसारी एक शादी कार्यक्रम में भाग लेने हीरोडीह थाना क्षेत्र के निमाडीह आये हुए थे। शादी कार्यक्रम से निपटने के बाद दोनों युवक बाइक से खोरीमहुआ जा रहे थे। तभी खोरीमहुआ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें घटनास्थल पर दोनों युवक की मौत हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons