LatestNewsझारखण्डपॉलिटिक्सराँची

राज्यसभा चुनाव: झामुमो से महुआ माजी और भाजपा से आदित्य साहू ने किया नामांकन

  • नामांकन के दौरान झामुमो प्रत्याशी से कांग्रेस रही दूर
  • भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान आजसू विधायक भी बने प्रस्तावक

रांची। राज्य सभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी ने विधिवत रूप से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। वहीं इधर भाजपा की ओर से आदित्य साहू ने तीन सेट में नामांकन किया। पहले सेट में प्रथम प्रस्तावक बाबूलाल मरांडी, दूसरे सेट में प्रथम प्रस्तावक सुदेश महतो और तीसरे सेट में प्रथम प्रस्तावक नीलकंठ सिंह मुंडा बने। विधानसभा के प्रभारी सचिव और राज्यसभा चुनाव के लिए निर्वाची पदाधिकारी जावेद हैदर के समक्ष उन्होनें नामांकन किया। नामांकन के समय भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश उपस्थित थे। जबकि जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन ने खुद मौजूद रहकर महुआ माजी का दो सेट में पर्चा भरवाया। महुआ माजी के नामांकन के दौरान सीएम के अलावे पूर्व सीमएम विधायक स्टीफन मरांडी समेत कई मंत्री व विधायक मौजूद थे। राजद के नेता भी नामांकन में शामिल हुए पर कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई शामिल नहीं हुआ।

झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर साथ मिलकर सरकार चला रहे जेएमएम और कांग्रेस के बीच समझौता नहीं हो सका। कांग्रेस पार्टी के दावे को दरकिनार करते हुए जेएमएम ने अपने उम्मीदवार के रूप में महिला प्रकोष्ठ की केन्द्रीय अध्यक्ष और साहित्यकार डॉ महुआ माजी घोषित कर दिया। कांग्रेस का दावा था कि पिछली बार जेएमएम के केन्द्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन को दोनों दलों ने मिलकर राज्यसभा भेजा था। तो इस बाद झामुमो ने उन्हें सहयोग करेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons