दो महीनें बाद गिरिडीह बस हादसे में मारे गए लोगों की हेमंत सरकार ने लिया सुध, सदर विधायक सोनू ने परिजनों को सौंपे तीन-तीन लाख के चेक
गिरिडीहः
पिछले 5 अगस्त को गिरिडीह बाबा सम्राट बस हादसे में मारे गए लोगों की सुध दो महीनें बाद हेमंत सरकार ने लिया। और मंगलवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष के तीन-तीन लाख का चेक सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मृतक के परिजनों के घर पहुंच कर सौंपा। इस दौरान उनके साथ झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह और बाबा सम्राट बस के मालिक राजू खान भी मौजूद थे। हालाकि अभी तक बस मालिक राजू खान के द्वारा किसी भी मृतक के परिजनों के बीच राहत का कोई सहयोग नहीं दिया गया है। जबकि घटना के दुसरे दिन ही डीसी के निर्देश पर मृतक के परिजनों द्वारा एक-एक लाख का चेक सौंपा गया। वहीं अब 14 घायलों को भी 25-25 हजार का सहयोग दिया जाना है। और इसकी राशि भी स्थानीय प्रशासन को मिल चुका है। बताते चले कि रांची से गिरिडीह लौटने के क्रम में बाबा सम्राट बस गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित बराकर नदी में रैंलिग तोड़कर गिर गया था। जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी। जबकि कई घायल हुए थे, घटना के बाद डीसी के निर्देश पर जांच टीम गठित हुआ। और जांच टीम ने भी माना कि बाबा सम्राट बस का चालक काफी तेज गति में बस चलाता हुआ गिरिडीह पहुंचने के प्रयास में था। रांची से गिरिडीह की दूरी जिस बस को परमिट के अनुसार साढ़े चार घंटे में पूरा करना था। उसी बस ने परमिट के नियमों को तोड़कर सिर्फ तीन घंटे में ही पहुंचने के प्रयास में था। जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ, और चार लोगों की जान गई। लेकिन जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद भी किसी भी दोषी के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई तक नहीं हुआ।