LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

दो दिवसीय शिवरात्रि मेला शुरू, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

  • प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद, कई दण्डाधिकारी किए गए नियुक्त
  • बिहार, झारखंड व बंगाल से आते है भक्त, 777 सीढियां चढ़ कर बाब का करते है जलाभिषेक

कोडरमा। जिला मुख्यालय स्थित ध्वजाधारी धाम में मंगलवार से दो दिवसीय शिवरात्रि मेला शुरू हो गई। जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। वहीं जिले के सभी शिवालयों को पूरी तरह सजाया गया है साथ ही सभी शिवालयों में भक्तों की भीड देखी जा रही है। मंगलवार को मेले का उद्घाटन महंत सुखदेव जी महाराज, विधायक नीरा यादव, डीसी आदित्य रंजन, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, एसडीओ मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के बाद कोडरमा विधायक नीरा यादव, डीसी आदित्य रंजन, जिप प्रधान शालिनी गुप्ता ने भी पूजा अर्चना की।

ध्वजाधारी धाम में शिवरात्रि मेले को लेकर खास तैयारी की गयी है। ध्वजाधारी धाम में आयोजित दो दिवसीय शिवरात्रि मेले में बिहार-झारखंड और बंगाल से हजारों की संख्या में शिव भक्त पहुंचते हैं और 777 सीढ़ियां चढ़कर पहाड़ पर स्थित मंदिर में पूजा कर बाबा भोले का जलाभिषेक करते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां आने वाले शिव भक्तों की मुराद पूरी होती है।
उद्घाटन के बाद ध्वाजधारी धाम में आयोजित महाशिवरात्रि मेला को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन व अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार द्वारा ध्वाजधारी धाम मंदिर के आस-पास के क्षेत्रों का अवलोकन कर विधि-व्यवस्था व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त आदित्य रंजन द्वारा मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त पुलिस के जवानों व दंडाधिकारियों की टीम को निर्देशित किया गया कि रुट-लाइन ध्वाजधारी धाम मंदिर व उसके आस-पास के क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाये एवं कतारबद्ध तरीके से श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण में उनका सहयोग किया जाए। महाशिवरात्रि मेले के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष कर हो रही सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की आवश्यकता है। ऐसे में आवश्यक है कि अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर विधि-व्यवस्था और भीड़ व्यवस्थापन हेतु सेवा भाव के साथ मुस्तैदी से अपने कर्तव्य स्थल पर डटे रहें, ताकि मंदिर आए श्रद्धालुओं को सुलभ व सुरक्षित जलार्पण कराया जा सके।

इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की होने वाली अप्रत्याशित भीड़ को लेकर पहले से ही श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी दुरूस्त कर ली गई थी, ताकि श्रद्धालु आसानी से मंदिर में जलार्पण कर सके। वहीं श्रद्धालुओं हेतु सभी आवश्यक सुविधाओं के अलावा नियंत्रण कक्ष, शौचालय व पेयजल व्यवस्था, बैरिकेडिंग, दंडाधिकारी व जगह-जगह पर पुलिस के जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ जनप्रतिनिधि, विभिन्न दलों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons