बीससूत्री सदस्य ने जूनियर इंजीनियर पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
- बीडीओ को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के ब्लॉक परिसर में बीडीओ को आवेदन देकर जेएमएम के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह बीससूत्री सदस्य नारायण यादव ने तिसरी में कार्यरत जूनियर इंजीनियर संजय साहू आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा के अंतर्गत गाय सेड, मुर्गी सेड में भारी लूट मचाया हुआ है। यादव ने कहा की जो गरीब किस्म के लोगांे के साथ भेदभाव करते है। जहां पर काम नहीं होता है वहां पर ठिकेदार से मोटी रकम लेकर एमबी बुक भी नही करता है और पैसा का निकासी हो जाता है। कहीं कहीं ठिकेदार के साथ पार्टनर का भी काम करते है। जो लोगांे को गाय सेड, मुर्गी सेड पूरा हो जाता भी उसे एमबी देने में काफी घुमाया जाता है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जेई के उपर कानूनी कार्यवाही किया जाए और तिसरी से हटा कर दूसरे जेई को प्रभार दे।
इधर जेई संजय साहू ने बताया कि जो भी मेरे उपर आरोप लगाया जा रहा है सभी आरोप बेबुनियाद है।