LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

ट्यूशन पढ़ने गए युवक का दो दिनों बाद तिसरी के कलवा नदी में मिला शव

मृतक के पिता ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप, तो पुलिस भी जुटी जांच में

गिरिडीहः
गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के कलवा नदी के नाला में 13 वर्षीय युवक का शव सोमवार दोपहर को मिला। युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के जोगियापहरी गांव निवासी किशोर पांडेय के दुसरे बेटे अनीश कुमार के रुप में किया गया। जानकारी मिलने के बाद तिसरी थाना प्रभारी नवीन सिंह और पुलिस निरीक्षक परमेशवर लियांगी भी घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद मृत युवक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे। बेटे का शव देखकर जहां परिजनों के आंसू रुक नहीं रहे थे। वहीं नाला में मिले शव की जांच में पुलिस जुट गई है। लेकिन नहाने के क्रम में डूबने से युवक की मौत हुई है या हत्या कर अनीश के शव को कलवा नदी के नाले में डालकर मामले को एक्सीडेंट में बदलने का प्रयास किया गया। इसका पता लगाने में पुलिस फिलहाल जुटी हुई है। थाना प्रभारी नवीन सिंह ने भी स्पस्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। क्योंकि नाले में पड़े शव को जब बाहर निकाला गया, तो युवक के शरीर पर सिर्फ अर्तंवस्त्र ही था। कोई और कपड़ा नहीं। लेकिन युवक का कपड़ा कुछ दूरी पर था। यही नही उसका मोबाइल अब भी गायब है। इस बीच युवक के पिता लव कुमार पांडेय ने जमीन विवाद में बेटे की हत्या का आरोप गांव के कुछ लोगों पर लगाकर थाना में आवेदन दिया है। लिहाजा, आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पिता लव पांडेय की मानें तो उनका दुसरा बेटा अनीश दो दिन पहले ट्यूशन जाने की बात कहकर घर से निकला था। ट्यूशन पढ़ने वह तिसरी बाजार जाया करता था। जिस दिन ट्यूशन जाने के लिए निकला। उसी दिन से अनीश के नहीं लौटने के बाद पिता समेत परिजनों ने उसे खोजना शुरु किया। पूछताछ के दौरान मृत युवक के पिता लव पांडेय ने यह भी कहा कि शनिवार को उनका बेटा ट्यूशन जाने के लिए घर से निकला था। तो शनिवार को दोपहर 12 बजे तक अपने दोस्त सौरभ पांडेय के साथ ही था। इसके बाद से अनीश को कोई पता नहीं चला। जबकि रविवार दोपहर तक अनीश के मोबाइल में काॅल किए जाने पर रिंग हुआ। लेकिन रिसीव नहीं किया गया। इधर तिसरी थाना पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons